NCR का पूरा नाम NATIONAL CAPITAL REGION है

यानी राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र

इस महानगरीय क्षेत्र में कई राज्यों के जिले शामिल है

दिल्ली प्रदेश सहित इसमें उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान के जिले हैं

ये सभी जिले दिल्ली के निकटतम है

इस तरह दिल्ली के पड़ोस के कुछ शहरों को NCR कहा जाता है

NCR में ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्र शामिल हैं

इस क्षेत्र का शहरीकरण स्तर 62.6% है

NCR का कुल क्षेत्रफल 55,083 वर्ग किमी है

जिसमें दिल्ली का कुल क्षेत्र 1,483 वर्ग किलोमीटर है