मिल्कीपुर में हो रहा है पासी का जिक्र, ये क्या होता है? उत्तरप्रदेश की विधानसभा में मिल्कीपुर की भी एक सीट है पिछले साल लोक सभा चुनाव में मिल्कीपुर के विधायक के सांसद बनने से ये सीट खाली हो गई है इसके अलावा इस सीट का महत्व इसलिए भी है क्योंकि ये सीट अयोध्या जिले में आती है आइए आपको बताते हैं कि मिल्कीपुर में हो रहा पासी का जिक्र क्या है दरहसल मिल्कीपुर विधानसभा में सबसे ज्यादा अनुसूचित जाति के वोट और उसमें भी पासी समुदाय के वोट सबसे ज्यादा है यहां पर पासी समुदाय के वोट लगभग 55 हजार है वर्तमान में अयोध्या लोकसभा से सांसद अवधेष पासी भी पासी समुदाय से आते हैं इस विधानसभा सीट पर 5 फरवरी को वोटिंग होगी जिसका नतीजा 8 फरवरी को आएगा