कैसा होता है मच्छरों के खून का रंग? मच्छर इंसानों का खून पीते हैं और हमारे शरीर में तमाम बीमारी छोड़ जाते हैं चलिए आज हम आपको बताते हैं कि कैसा होता है मच्छरों के खून का रंग आपको हैरानी होगी कि इंसानों और बाकी जानवरों के खून की तरह मच्छर में खून नहीं होता है इनके पास एक हेमोलिम्फ नामक तरल होता है, जो हल्के पीले या ट्रांसपेरेंट रंग का होता है यह ठीक वैसे काम करता है जैसे इंसानों के शरीर में पाए जाने वाला खून करता है जब आप इनको मारते हैं तो खून निकलता है वह इनका नहीं इंसानों का होता है हेमोलिम्फ पानी, इनऑर्गेनिक आयन, प्रोटीन और लिपिड्स से मिलकर बनते हैं हेमोलिम्फ में सोडियम, पोटैशियम, कैल्शियम और मैग्नीशियम जैसे आयन पाए जाते हैं मादा मच्छर खून चूसती हैं ताकि वे अपने अंडों के विकास के लिए प्रोटीन प्राप्त कर सकें