काफी लोग चश्में का इस्तेमाल करते हैं चश्मा हमें धूल, मिट्टी और धूप से बचाता है काफी सारे लोग चश्में के शौकीन भी होते हैं आपने भी कभी न कभी Sunglasses aur Goggles का इस्तेमाल किया होगा क्या आप इन दोनों के बीच का अंतर जानते हैं? Sunglasses तेज धूप से जबकि Goggles पानी, धूल, बर्फ से आंखों को बचाते हैं Sunglasses का वजन हल्का होता है जबकि Goggles इनसे भारी होते हैं Sunglasses सिर्फ आंखों की रक्षा करते हैं लेकिन Goggles मुंह के ज्यादातर हिस्से की भी रक्षा करते हैं Sunglasses को पहनना आसान है बल्कि Goggles को एक स्ट्रैप की मदद से पहना जाता है Sunglasses एक Casual Wear होते हैं जबकि Goggles Sports Gear होते हैं