शराब के कई प्रकार होते है जिसमें व्हिस्की और स्कॉच काफी कॉमन हैं

इसके अन्य कई प्रकार हैं लेकिन उनमें फर्क होता है

व्हिस्की को फर्मेंटेड अनाज से बनाया जाता है

साथ ही इसमें अल्कोहल की मात्रा 40 से 50 फीसदी होती है

व्हिस्की को ओक बैरल में रखा जाता है

वही स्कॉच भी एक तरह की व्हिस्की ही होती है

जिन व्हिस्की को स्कॉटलैंड में बनाया जाता है उन्हें स्कॉच कहा जाता है

साथ ही उन्हें ओक बैरल में कम से कम 3 साल तक रखा जाता है

टकीला को एक डिस्टिल्ड ड्रिंक में गिना जाता है

इसे एग्रेव नाम के पौधे से बनाया जाता है.