क्या होता है IQ का फुलफॉर्म IQ का पूरा नाम किसी को नहीं होगा पता इस दुनिया में हर इंसान का अलग-अलग IQ लेवल होता है चलिए जानते हैं कि IQ का फुलफॉर्म क्या है IQ का फुलफॉर्म Intelligence Quotient होता है जिसे हिंदी में बुद्धि लब्धि नाम से जानते हैं IQ का पहला प्रयोग जर्मन मनोवैज्ञानिक विलियम स्टर्न ने 1912 में किया था यह किसी व्यक्ति की बुद्धिमत्ता का पता लगाने में मदद करता है Alfred Binet को बुद्धि परीक्षा का जनक कहा जाता है किसी इंसान का IQ जांचने के कई तरीके हैं, ये सभी संगठनों में अलग-अलग होते हैं