OKHLA का पूरा नाम क्या है? भारत में अलग अलग जगहों के नाम का एक विशेष मतलब होता है शहरों का नाम नदियों, मंदिरों, धार्मिक स्थलों और बाकी स्पेशल चीजों पर रखा जाता है चलिए आज हम आपको बताते हैं कि OKHLA का पूरा नाम क्या है? ओखला का पूरा नाम ओल्ड कनाल हाउसिंग एंड लैंड अथॉरिटी है इसको शॉर्टफॉर्म OKHLA में लिखते समय K की जगह C का प्रयोग होता पहले नोएडा, ओखला का ही एक एक्सटेंशन था इस लिए इसका नाम नोएडा पड़ा नोएडा का पूरा नाम नवीन ओखला औद्योगिक विकास प्राधिकरण है ओखला औद्योगिक क्षेत्र दिल्ली के सबसे पुराने और बड़े औद्योगिक क्षेत्रों में से एक है ओखला बर्ड सेंचुरी पक्षी प्रेमियों के लिए प्रसिद्ध स्थल है, जो यमुना नदी के किनारे स्थित है