दुनिया का सबसे महंगा पिज्जा कौन-सा है? पिज्जा आज के समय में सबसे फेमस फास्ट फूड में से एक माना जाता है इसकी तमाम वैरायटी मार्केट में उपलब्ध है जिनको लोग खूब चाव से खाते हैं चलिए आज हम आपको बताते हैं कि दुनिया का सबसे महंगा पिज्जा कौन-सा है दुनिया के सबसे महंगे पिज्जा का नाम लुई-XIII है यह इटली के सर्लेनो शहर में मिलता है इसके एक पिज्जे की कीमत 77 लाख रुपये के आसपास है जो इसे सबसे महंगा बनाता है इस पिज्जे को सिर्फ कुछ ही लोग बनाते हैं क्योंकि इसको बनाना सबके लिए आसान नहीं है इस पिज्जे को बनाने में अरब के ऑर्गेनिक आटे का इस्तेमाल किया जाता है इसको 72 घंटे पहले गूंथ कर रखा जाता है उसके बाद इसमें ऑस्टेलिया की मुर्रे नदी का नमक डाला जाता है इस पिज्जा में ऑर्गेनिक सब्जियां और अलग अलग तरीके का पनीर मिक्स किया जाता है