नवाब की पत्नी को क्या कहा जाता है सैफ अली खान को उनके ही घर में चाकू से हमला किया गया है जिसके बाद उनको लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है सैफ अली खान जो खुद पटौदी के नवाब कहे जाते हैं उनके पूर्वज पटौदी रियासत के नवाब थे सैफ अली खान भी पटौदी रियासत के 10वें नवाब हैं आइए जानते हैं कि नवाब की पत्नी को क्या कहा जाता है नवाब की पत्नी को बेगम कहा जाता है, यह एक सम्मानजनक और पारंपरिक उपाधि है अक्सर करीना कपूर खान को भी प्यार से बेगम साहिबा कहा जाता है यह उपाधि नवाबी शान और पारंपरिक सम्मान का प्रतीक है