मुसलमानों के लिए हज की यात्रा बहुत ही जरूरी मानी जाती है

इस्लाम के पांच स्तंभों में से एक स्तम्भ हज को माना जाता है

हज एक अरबी शब्द है, जिसका अर्थ किसी जगह के लिए निकलने का इरादा करना होता है

हज करने के लिए सऊदी अरब के मक्का शहर जाना पड़ता है

कहते हैं कि पूरी जिंदगी में एक बार जरूर हज करना चाहिए

इस्लामी मान्यता के अनुसार हज हर मुस्लिम का फर्ज माना जाता है

इस मान्यता के अनुसार पैगंबर इब्राहिम को अल्लाह ने एक तीर्थस्थान बनाने को कहा था

इब्राहिम और उनके बेटे इस्माइल ने एक पत्थर की एक छोटी सा घनाकार इमारत बनाई थी

मुसलमानों का मानना है कि इस्लाम के आखिरी पैगंबर हजरत मोहम्मद को अल्लाह ने कुछ कहा था