THAR नाम का क्या है सही मतलब? महिंद्र थार आज की युवा जनरेशन के बीच काफी पॉपुलर है चलिए आज हम आपको बताते हैं कि THAR नाम का क्या है सही मतलब? थार नाम का मतलब आपको अलग अलग जगह अलग अलग मिलेगी थार एक तरह की बकरी भी होती है जिसे हिमालयन सीरो भी कहा जाता है इसके अलावा भारत और पाकिस्तान में फैले मरुस्थल को भी थार कहा जाता है थार विश्व का 17वां सबसे बड़ा मरुस्थल है, इसका 85 प्रतिशत हिस्सा भारत में है थार मरुस्थल में आपको दूर- दूर तक गांव देखने को मिलते हैं माना जाता है कि इसी थार के नाम पर थार गाड़ी का नाम रखा गया है यह भारत में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला ऑफ-रोड एसयूवी