हिमालय एक पर्वत श्रृंखला है

ये पांच देश भारत, पाकिस्तान
नेपाल, चीन और भूटान तक फैला है


ऐसे में क्या आप जानते हैं जहां आज हिमालय है वहां पहले क्या था

हिमालय का जन्म लगभग 47 मिलियन साल पहले माना जाता है

आज जहां हिमालय है, पांच करोड़ साल पहले वहां टेथिस सागर हुआ करता था

यह सागर गोंडवाना और अंगारलैंड के बीच मौजूद था

जब भारत यूरेशियन प्लेट से आकर टकराता था

तब सागर खत्म हो जाता है

वहां पर दबाव की वजह से ऊंचे पहाड़ बन जाते हैं

हिमालय की चौड़ाई अलग-अलग जगहों पर अलग है.