हर व्यक्ति को कभी न कभी दवा की जरूरत पड़ती है

दवा खरीदते समय हम पैकेट के पीछे एक्सपायरी जरूर चेक करते हैं

दवाई के पैकेट पर बहुत सी जानकारियां दी जाती हैं

लेकिन हम सिर्फ एक्सपायरी ही क्यों देखते हैं, हमें और क्या चेक करना चाहिए

दवाई के पत्ते पर लाल धारी का मतलब है कि बिना डॉक्टर की सलाह के वो दवा न खाएं

दवा के पीछे बैच नंबर, मैन्युफैक्चरिंग और एक्सपायरी डेट देखनी चाहिए

दवा के ऊपर एक युनिक कोड होता है उसे जरूर देखे

आजकल दवाओं के पैकेट पर क्यूआर कोड होते हैं

उस कोड को जरूर स्कैन करके चेक करें

100 रुपये से अधिक की सभी दवाओं पर बारकोड अनिवार्य है, उसे भी देखे