पृथ्वी एक ऐसा ग्रह है, जो ओजोन लेयर से पूरी तरह ढकी हुई है

पृथ्वी के ऊपर गैस की एक पतली ओजोन परत पाई जाती है

ऐसे में आइए जानते हैं क्या काम करती है ​ओजोन लेयर?

हालांकि अगर ये ओजोन लेयर ही खत्म हो जाए

क्या धरती पर जीवन भी लगभग खत्म हो जाएगा

पृथ्वी से लगभग 20 से 40 किमी की दूरी पर ओजोन परत होती है

ये एक गैस की हल्की परत जैसी होती है

ये सूर्य से निकलने वाली हानिकारक अल्ट्रावायलेट किरण को पृथ्वी पहुंचने से रोकती है

पृथ्वी पर रहने वाले इंसानों और बाकी जीवों को बचाने का काम करती है

हालांकि कार्बन का उत्सर्जन कम करने पर सबको ध्यान रखना चाहिए.