स्पेस में परमाणु बम फोड़ दिया जाए तो क्या होगा?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: freepik

स्पेस में परमाणु बम फोड़ने के प्रभाव पृथ्वी पर विस्फोट से काफी अलग होंगे

Image Source: freepik

इसके पीछे जो सबसे बड़ा कारण है वह है कि अंतरिक्ष में वायुमंडल नहीं है

Image Source: freepik

इनको धरती पर विस्फोट किया जाता है तो एक विशाल शॉक वेव और गर्मी की लहरें उत्पन्न होती

Image Source: freepik

लेकिन स्पेस में वायुमंडल नहीं होने के कारण शॉक वेव उत्पन्न नहीं होगी

Image Source: freepik

विस्फोट से उत्पन्न गामा किरणें और एक्स-रे अंतरिक्ष में फैल जाएगी

Image Source: freepik

स्पेस में परमाणु विस्फोट से एक बड़ा EMP इलेक्ट्रोमैग्नेटिक पल्स उत्पन्न होगा

Image Source: freepik

इससे सैटेलाइट्स और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचा सकता है

Image Source: freepik

इससे यह हो सकता है कि धरती पर संचार और नेविगेशन सिस्टम को इससे नुकसान हो

Image Source: freepik

हालांकि, यह प्रभाव केवल विस्फोट के पास के क्षेत्र तक सीमित रहेगा

Image Source: freepik