गेहूं सबसे पहले कहां उगाया गया था?

गेहूं दुनियाभर में होने वाली तीन सबसे ज्यादा फसलों में से एक है

आप गेहूं की रोटी तो रोजाना खाते हैं क्या आपने कभी सोचा कि गेहूं सबसे पहले कहां उगाया गया था

गेहूं की खेती लगभग 10 हजार साल पहले शुरू हुई थी

इसे सबसे पहले दक्षिण-पूर्वी तुर्की सीरिया और जॉर्डन में उगाया गया था

इसका जिक्र ‘हिस्ट्री ऑफ द वर्ल्ड’ सीरीज में किया गया है

सीरीज के अनुसार 10 हजार साल पहले एक जनजाति मैदानी इलाकों में उगने वाली फसल खाने लगी

यहीं से गेहूं की शुरुआत हुई यह मैदानी इलाका फर्टाइल क्रिसेंट था जो बाद तुर्की में मिल गया

आज दुनिया में सबसे ज्यादा गेहूं चीन में उगाया जाता है

सिंधु घाटी सभ्यता के अनुसार भारत में साढ़े चार हजार साल पहले से गेहूं की खेती की जा रही थी