हाथरस के हादसे ने इस वक्त पूरे देश को हिला रखा है

यहां हुई भयावह भगदड़ में अबतक 121 लोगों की मौत हो चुकी हैं

जानिए दुनिया में कहां-कहां हुई है ऐसी खौफनाक भगदड़

साउथ कोरिया, साल 2022 में यहां सियोल में हेलोवीन पार्टी के दौरान भगदड़ मच गई थी

इस भगदड़ में लगभग 151 लोगों की जान चली गई थी

अप्रैल 1989 में ब्रिटेन में एक भगदड़ हुई थी, जिसमें 96 लोगों की मौत हो गई थी

साल 1990 में जुलाई में सऊदी अरब के मक्का में अल-मुआइसिम सुरंग के अंदर हज यात्रा चल रही थी

हज यात्रा के अंत में ईद-उल-अजहा के दौरान भगदड़ मच गई थी

इस भगदड़ में 1426 तीर्थयात्री कुचलकर मर गए थे

यह भगदड़ दुनिया की सबसे बड़ी दुर्घटना है, जहां सबसे ज्यादा लोगों की मौत हुई थी

Thanks for Reading. UP NEXT

किस समय मोर खुश होता है?

View next story