अतुल सुभाष की बीवी निकिता कहां करती है नौकरी? अतुल सुभाष के आत्महत्या का मामला पूरे देशभर में सुर्खियों में है चलिए आज हम आपको बताते हैं कि अतुल सुभाष की बीवी निकिता कहां करती है नौकरी? मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अतुल से ज्यादा निकिता कमाती थी निकिता एसेंचर कंपनी में सीनियर एनालिस्ट के तौर पर काम करती थी tv9 की एक रिपोर्ट के अनुसार निकिता की सालाना कमाई 20 लाख से भी ज्यादा है रिपोर्ट के अनुसार निकिता की एक महीने की सैलरी 1 लाख 66 हजार रुपये थी वहीं, अतुल सुभाष की सैलरी हर महीना 80 हजार रुपये थी अतुल ने आरोप लगाया था कि उसकी बीवी उनसे 40 हजार महीने लेती थी इसके अलावा उसने मामले के सेटलमेंट के लिए 3 करोड़ रुपये मांगे थे