समुद्र में नमक कहां से आता है घरों में सफेद नमक का यूज होता है ये नमक समुद्र से निकाला जाता है चलिए जानते हैं कि समुद्र में नमक कहां से आता है समुद्र में नमक मुख्य रूप से नदियों और चट्टानों से आता है जब बारिश का पानी चट्टानों पर गिरता है तो यह चट्टानों को घिसता है और उनमें से खनिज और लवण निकालता है ये लवण नदियों के माध्यम से समुद्र में पहुंचते हैं समुद्र में सोडियम और क्लोराइड आयन सबसे अधिक मात्रा में पाए जाते हैं जो नमक का मुख्य घटक होते हैं