भारत में कहां कटते हैं सबसे कम चालान?

भारत में चालान की संख्या और दरें कई कारकों पर निर्भर करती हैं

जैसे कि ट्रैफिक नियमों का पालन, पुलिस की सख्ती और स्थानीय प्रशासन की नीतियां

आमतौर पर छोटे शहरों में चालान की संख्या कम हो सकती है

क्योंकि वहां ट्रैफिक का दबाव कम होता है और पुलिस की निगरानी भी कम होती है

आइए आज हम आपको बताते हैं कि भारत में कहां कटते हैं सबसे कम चालान

जहां सबसे ज्यादा चालान तमिलनाडु में कटा है 2019 से 2021 तक

वहीं हरियाणा में सबसे कम चालान काटा गया है

यहां पर 2019 से 2021 तक सिर्फ 11.12 लाख का चालान कटा है

वहीं तमिलनाडु के बाद दूसरे नंबर पर दिल्ली का स्थान है.