भारत में लगभग कई जगह पर भारी बारिश हो रही है

ऐसे में क्या आप जानते हैं कि दुनिया में कहां होती है सबसे कम बारिश?

दुनिया में सबसे कम बारिश अटाकामा रेगिस्तान में होती है

अटाकामा रेगिस्तान चिली में स्थित है

यह रेगिस्तान दुनिया का सबसे शुष्क स्थान माना जाता है

यहां कुछ क्षेत्रों में सालों तक बारिश नहीं होती है

वहीं दुनिया का सबसे ज्यादा बारिश वाला जगह मासिनराम है

मासिनराम भारत के मेघालय राज्य में स्थित है

यहां सालाना औसतन 11,871 मिलीमीटर बारिश होती है

बंगाल की खाड़ी से आने वाली हवाओं के कारण यहां अधिक बारिश होती है