कहां की जाती है काले सेब की खेती?

ज्यादातर लोग हरे या लाल रंग के सेब के बारे में जानते हैं

यह भारत के हर हिस्से में आसानी से मिल जाता है

लेकिन क्या आपने कभी काले सेब के बारे में सुना है

यह बहुत ही कम होता है, इसको ब्लैक डायमंड के नाम से भी जाना जाता है

अगर बात करें कि इसकी खेती कहां की जाती है

काले सेब की खेती तिब्बत में की जाती है

एक काले सेब की कीमत 500 से भी ज्यादा होती है

काले सेब में फाइबर की अच्छी खासी मात्रा पाई जाती है

इस लिए यह सेब हमारे सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है