भारत में कहां बनती है सबसे ज्यादा बियर? भारत में सबसे ज्यादा बियर बनाने वाली जगह बैंगलोर है जहां यूनाइटेड ब्रेवरीज का मुख्यालय स्थित है यूनाइटेड ब्रेवरीज का सबसे प्रसिद्ध ब्रांड किंगफिशर है बैंगलोर में कई बड़ी ब्रुअरीज हैं जो विभिन्न प्रकार की बियर बनाती हैं किंगफिशर- भारत का सबसे बड़ा और सबसे लोकप्रिय बियर ब्रांड है इसके अलावा, कार्ल्सबर्ग और बडवाईजर जैसी अंतरराष्ट्रीय ब्रांड भी भारत में बियर बनाती हैं गोवा भी बियर उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है, खासकर किंग्स बियर के लिए पंजाब और महाराष्ट्र में भी कई बियर ब्रुअरीज हैं भारत में बियर की मांग तेजी से बढ़ रही है, जिससे उत्पादन भी बढ़ रहा है