आप कितने भी अच्छे से बढ़िया कपड़े पहन लें लेकिन बिना परफ्यूम के सब अधूरा सा लगता है

क्या आप जानते हैं किस जगह पर नहीं लगाना चाहिए परफ्यूम?

आंखों के पास परफ्यूम नहीं लगाना चाहिए

परफ्यूम में एल्कोहल की मात्रा होती है जो हमारी आंखों को नुकसान पहुंचा सकती है

परफ्यूम का इस्तेमाल बालों में नहीं करना चाहिए

एल्कोहल के कारण बाल टूटने लगते हैं

 वॉर्म स्किन पर परफ्यूम सबसे अच्छे तरीके से काम करता है

इसलिए परफ्यूम ऐसी जगह पर स्प्रे करना चाहिए जो फ्रीक्वेंटली मूव करती है 

गले के नीचे, कान के पीछे, चेस्ट पर घुटनों के पीछे या इनर एल्बो पर लगा सकते हैं

परफ्यूम लगाकर लोग काफी अच्छा फील करते हैं