कहां खुला था भारत का पहला OYO होटल? OYO होटल की बुकिंग को लेकर बड़ा बदलाव किया गया है इस नए नियम के अनुसार, अब ओयो होटल में अनमैरिड कपल्स को कमरा नहीं मिलेगा अब यह होटल वाले तय करेंगे कि अनमैरिड को कमरा मिलेगा या नहीं कंपनी ने मेरठ से इसकी शुरुआत करते हुए चेक-इन नियम को लागू कर दिया है चलिए आज हम आपको बताते हैं कि कहां खुला था भारत का पहला OYO होटल? OYO कंपनी की वेबसाइट के अनुसार पहला होटल गुरुग्राम में शुरू किया गया था साल 2013 में OYO ने गुरुग्राम के C68 में पहली बार रूम बुकिंग की सुविधा उपलब्ध कराई अब अनमैरिड कपल्स को रूम बुक करने के लिए रिलेशनशिप ID दिखानी होगी ओयो की तरफ से कहा गया है कि वह इस नियम को पूरे देश में लागू करेगा