भारत में किस जाति को माना जाता है सबसे बुद्धिमान?

हिंदुओं को जाति व्यवस्था के तहत चार भागों में बांटा गया है

ब्रिटेन में Caste Differences in Intelligence विषय पर एक रिसर्च की गई थी

इसके अनुसार, भारत में सबसे बुद्धिमान जाति ब्राह्मण को माना जाता है

परंपरागत रूप से ब्राह्मणों को भारत में विद्वता और ज्ञान का संरक्षक माना जाता था

उन्हें वेद, शास्त्र, धर्म और शिक्षा के क्षेत्र में विशेषज्ञ माना जाता था

कई महान विद्वान, शिक्षक और दार्शनिक इसी समुदाय से थे

इस रिसर्च पेपर में जिक्र किया गया है कि ब्राह्मण का IQ लेवल 4.7 के करीब है

इसी पेपर में बताया गया कि ब्राह्मण, क्षत्रिय और वैश्य तीनों सेंट्रल एशिया से आए थे

यह खबर मीडिया रिपोर्ट और रिसर्च पेपर पर आधारित है, एबीपी इसकी पुष्टि नहीं करता है