सैलरी देने के मामले में कौन-सा देश बेस्ट?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pixabay

दुनिया के कुछ देशों में उच्च वेतन के मामले में बेहतर अवसर मिलते हैं

Image Source: pixabay

2024 की रिपोर्ट के अनुसार स्विट्ज़रलैंड दुनिया का सबसे ज्यादा वेतन देने वाला देश है

Image Source: pixabay

यहां प्रति माह औसत वेतन लगभग 8,111 अमेरिकी डॉलर यानी 684,582.19 रुपये मिलते है

Image Source: pixabay

इसके बाद दूसरे नम्बर पर लक्समबर्ग का नाम आता है, यहां 559,836.47 भारतीय रुपये मिलते हैं

Image Source: pixabay

तीसरे नम्बर पर अमेरिका का नाम आता है. यहां औसतन 544,812.97 रुपये हर महीने मिलते हैं

Image Source: pixabay

ये सभी देश प्रति व्यक्ति औसत मासिक आय के हिसाब से उच्च स्थान पर हैं

Image Source: pixabay

एशिया में, सिंगापुर में प्रति माह औसत 367,147.39 रुपये का वेतन का वेतन मिलता है

Image Source: pixabay

इस तरह अगर एशिया की बात करें तो सिंगापुर नम्बर एक पर आता है

Image Source: pixabay

इन वेतन दरों का निर्धारण स्थानीय अर्थव्यवस्था और जीवन यापन की लागत जैसी कई बातों पर निर्भर करता है

Image Source: pixabay