भिंडी सबसे पहले किस देश में उगाई गई

भिंडी का इस्तेमाल ज्यादातर लोग सब्जी के रुप में करते हैं

आइए बताते हैं कि भिंडी सबसे पहले किस देश में उगाई गई

भिंडी की खेती 12वीं शताब्दी में इथियोपिया में उगाई गई

यह पौधा इरिट्रिया और मिस्र के कुछ हिस्सों में भी  उगाई  जाती थी

जो भूमध्य सागर के आसपास स्थित हैं

वहां से यह पूर्व की ओर अरब,भारत और अन्य देशों तक पहुंचा

यह जानना मुश्किल है कि इरिट्रिया से यह सब्जी भारत में कैसे आई

ऐसा माना जाता है कि इसे मिस्र में उगाया गया था

वहीं, अमेरिका में भिंडी को एनगोम्बो नाम से जाना जाता है