दुनिया के किस देश की सड़कें मानी जाती हैं सबसे अच्छी?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pixabay

अच्छी सड़कें इंसान के सफर को मजेदार बनाती हैं,वहीं बुरी सड़कें यादगार

Image Source: pixabay

चलिए आज हम आपको world Atlas के हिसाब सबसे से अच्छी सड़क किस देश में बनाई जाती है बताते हैं

Image Source: pixabay

दुनिया के देशों में, संयुक्त अरब अमीरात (UAE) को सर्वश्रेष्ठ सड़कें होने के लिए जाना जाता

Image Source: pixabay

यूएई की सड़कों की गुणवत्ता को 6.4 का स्कोर दिया गया है जो इसकी क्वालिटी को दर्शाता है

Image Source: pixabay

UAE की सड़कें अत्याधुनिक बुनियादी ढांचे के हिसाब से विकसित की गई हैं

Image Source: pixabay

इसके बाद सबसे अच्छी सड़क के मामले में दूसरे नम्बर पर सिंगापुर का नाम आता है

Image Source: pixabay

सिंगापुर को सड़क क्वालिटी के मामले में 6.3 का स्कोर दिया किया है

Image Source: pixabay

सिंगापुर की सरकार लगातार सड़क की क्वालिटी के लिए तमाम तरह के काम कर रही है

Image Source: pixabay

तीसरे नम्बर पर स्विट्ज़रलैंड का नाम आता है, यहां की सड़कों को भी 6.3 क्वालिटी स्कोर दिया गया है

Image Source: pixabay