किस एक्सप्रेस-वे पर लगता है सबसे ज्यादा टोल? मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे को देश का सबसे महंगा एक्सप्रेस-वे माना जाता है यह एक्सप्रेस-वे 94.5 किलोमीटर लंबा है और 2002 में बनकर तैयार हुआ था इस एक्सप्रेस-वे पर प्रति किलोमीटर टोल टैक्स लगभग 3.40 रुपये है चार पहिया वाहनों के लिए टोल टैक्स 320 रुपये है मिनीबस और टेम्पो के लिए टोल टैक्स 495 रुपये है बसों को सबसे ज्यादा टोल टैक्स देना होता है, जो 940 रुपये है इस एक्सप्रेस-वे पर हर साल टोल टैक्स में 6 प्रतिशत की वृद्धि होती है यह एक्सप्रेस-वे मुंबई और पुणे के बीच यात्रा को काफी आसान और तेज बनाता है इस एक्सप्रेस-वे पर यात्रा करने से समय की बचत होती है, लेकिन टोल टैक्स महंगा है