आमतौर पर घरों में टेबल, स्टैंडिंग या सीलिंग फैन ही लगाए जाते हैं

इन सभी तरह के पंखों को अलग-अलग वॉट की बिजली की जरूरत पड़ती है

इनमे से सबसे ज्यादा बिजली कौन सा फैन खाता है, आइए जानते हैं

सीलिंग फैन का मोटर ज्यादा हैवी होता है

इसे चलने के लिए 70-75 वॉट बिजली की जरूरत पड़ती है

दूसरी तरफ टेबल फैन को 50-55 वॉट बिजली की जरूरत होती है

वहीं स्टैंडिंग फैन 65-110 वॉट की बिजली पर चलता है

इसका मतलब स्टैंडिंग फैन इन दोनों पंखों से ज्यादा बिजली खपत करता है

जबकि टेबल फैन बिजली खर्च करने के मामले में बाकी फैन से ज्यादा किफायती है

आजकल BLDC टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर सीलिंग फैन 20-35 वॉट पर भी चल जाते है