रॉकेट में कौन-सा फ्यूल डाला जाता है?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: PTI

रॉकेट एक विशेष प्रकार का वाहन या यान है, जो न्यूटन के गति के तीसरे नियम के सिद्धांत पर कार्य करता है

Image Source: PTI

रॉकेट फ्यूल के आधार पर और काम करने के आधार पर अलग अलग तरह के होते हैं

Image Source: PTI

चलिए आपको बताते हैं कि रॉकेट में कौन-सा फ्यूल डाला जाता है

Image Source: PTI

चंद्रयान-3 को ले जाने वाले रॉकेट में तरल ईंधन और ठोस ईंधन दोनों का प्रयोग किया गया था

Image Source: PTI

रॉकेट के पहले चरण में ठोस ईंधन का प्रयोग किया गया था और दूसरे में तरल ईंधन का

Image Source: PTI

अलग अलग स्पेस शटल में अलग अलग तरह के लिक्विड फ्यूल का उपयोग होता है

Image Source: PTI

लिक्विड फ्यूल में Refined Petroleum, लिक्विड हाइड्रोजन और लिक्विड ऑक्सीजन है

Image Source: PTI

अगर सॉलिड फ्यूल की बात करें तो इसमें अमोनियम परक्लोरेट और एल्युमिनियम पाउडर शामिल हैं

Image Source: PTI

आजकल हाइब्रिड ईंधन का भी उपयोग किया जाता है इसका उपयोग निजी कंपनियों और परीक्षण रॉकेटों में किया जा रहा है

Image Source: PTI