सोना एक ऐसी चीज है, जिसके दाम रोज ही बढ़ते जा रहे हैं

इसमें सबसे बड़ा सवाल आता है असली सोने का

अक्सर ज्वेलरी और सोने के सिक्कों पर क्वालिटी मार्क होता है

सोने के सिक्कों और बिस्किट पर 999 या 995 लिखा होता है, इसका मतलब 24 कैरेट होता है

इस सोने को इंटरनेशनल लेवल पर शुद्ध और असली माना गया है

995 वाले सोने में पांच ग्राम अन्य धातु और बाकी सोना होता है

वैसे ही 999 वाला सोने में सिर्फ 1 ग्राम अन्य मैटेरियल होता है

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, 999 वाला सबसे शुद्ध होता है

इस सोने को सिक्कों या बार के रूप में कोई भी खरीद सकता है

यह मानक सोना है, लेकिन इसके गहने नहीं बनाना संभव नहीं हो पाता