हम रोजमर्रा के जीवन में बहुत सी लकड़ियों से बनी चीजें इस्तेमाल करते हैं

इनमें सोफा, बेड, अलमारी या दरवाजे आदि शामिल हैं

अलग-अलग पेड़ों की लकड़ियों की कीमत भी अलग-अलग होती है

दुनिया में एक लकड़ी है, जिसका मूल्य चंदन से भी सौ गुना ज्यादा है

इस लकड़ी का नाम है अफ्रीकन ब्लैक वुड

चंदन की कीमत 7 से 8 हजार रुपये प्रति किलो होती है

अफ्रीकन ब्लैक वुड की कीमत प्रति किलो 7-8 लाख रुपये है

यह लकड़ी धरती पर मौजूद सबसे मूल्यवान सामग्रियों में से एक है

अफ्रीकन ब्लैक वुड का पेड़ केवल 26 देशों में पाया जाता है

अफ्रीकन ब्लैक वुड से म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट और फर्नीचर बनते हैं

Thanks for Reading. UP NEXT

काले रंग की ही क्यों बनाई जाती हैं सड़कें?

View next story