पेड़ पौधे अक्सर जीवन प्रदान करते हैं कुछ पौधे जड़ी बूटी के काम आते है तो कुछ फल देते हैं कई पौधे ऐसे होते है जो काफी जहरीले होते हैं कहा जाता है डेडली नाइटशेड सबसे जहरीला पौधा है इसके 10 बेर खाने से मिनटों में मौत हो सकती है ये ब्रिटेन, यूरोप, वेस्टर्न एशिया कनाडा आदि के कुछ हिस्सों में मिलता है इसके अलावा कैस्टर ऑयल पौधा भी सबसे जहरीला माना जाता है इस पौधे से अरंडी का तेल बनता है इस पौधे के 3-4 बीज इंसान की जान ले सकते हैं इस पौधे को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड ने भी पहले सबसे जहरीला पौधा माना था.