बांग्लादेश के पास सबसे ताकतवर मिसाइल कौन-सी है? भारत और बांग्लादेश के रिश्तों में इस समय दरार देखने को मिल रहा है चलिए आज हम आपको बताते हैं कि बांग्लादेश के पास सबसे ताकतवर मिसाइल कौन-सी है? दुनियाभर के मलिट्री रैंकिंग देशों में बांग्लादेश की रैंकिग इस समय 37वीं है बांग्लादेश की सभी सेनाओं में तैनात जवानों की संख्या 69.63 लाख है हालांकि अगर एक्टिव जवानों की बात करें तो बांग्लादेश में इस समय 1.63 लाख सैनिक हैं बांग्लादेश की आर्मी में 1.60 लाख, वायुसेना में 17,400 और नौसेना में 25,000 सैनिक हैं बांग्लादेश के पास कुल 216 एयरक्राफ्ट हैं इसमें से 44 फाइटर जेट्स हैं बांग्लादेश की सबसे शक्तिशाली मिसाइलों में TRG-300 Tiger और FM-90 शामिल हैं TRG-300 Tiger की मारक क्षमता गभग 120 किलोमीटर तक है और FM-90 की 25 किलोमीटर