दुनिया में अलग-अलग साइज और वजन के पशु-पक्षी होते हैं

कोई मोटा होता है तो कोई पतला कोई भारी होता है तो कोई बहुत ही हल्का

यह दिखने में बेहद ही सुंदर होते हैं

लेकिन क्या आप दुनिया के सबसे छोटे पक्षी के बारे में जानते हैं

बता दें कि दुनिया की सबसे छोटी चिड़िया हमिंगबर्ड है

वहीं इसको हम गंजन के नाम से भी जानते हैं

इस पक्षी की लंबाई लगभग 2-2.5 इंच ही होती है

इसका वजन लगभग 2 ग्राम से लेकर 20 ग्राम का होता है

एक हमिंगबर्ड की उम्र लगभग 4-5 साल ही होती है

ये पक्षी खड़े-खड़े ही सो लेती है