कौन सी भाषा का शब्द है चाय? नहीं जानते होंगे आप

चाय शब्द का मूल चीन की मंडेरियन भाषा से है, जहां इसे चा कहा जाता है

यह शब्द कोरिया और जापान में भी इसी तरह बोला जाता है

पारसी भाषा में इसे चाये कहा जाता है, जो उर्दू में चाय बन गया

अरबी में इसे 'शाय' और रूसी में चाय कहा जाता है

स्वाहिली भाषा में भी इसे 'चाय' ही कहते हैं

हिंदी में चाय को 'दुग्ध जल मिश्रित शर्करा युक्त पर्वतीय बूटी' भी कहा जाता है

हालांकि, अधिकतर लोग इसे चाय ही कहते हैं

यह भारत में बहुत लोकप्रिय है और हर नुक्कड़ से लेकर फाइव स्टार होटल तक में परोसा जाता है

चाय का इतिहास और इसका नामकरण बहुत ही रोचक है