हमारा शरीर दिन में 22,000 बार ऑक्सीजन लेता है

लेकिन क्या आप जानते हैं कि कौन सा अंग सबसे ज्यादा ऑक्सीजन खपत करता है?

हमारे शरीर में ऑक्सीजन की सबसे ज्यादा खपत लीवर से होती है

इसके बाद ऑक्सीजन की खपत दिमाग और हृदय में होती है

शरीर में कुल आक्सीजन का 20 % लीवर खतत होती है

जबकि 18.6 % दिमाग से खपत होती है

बल्कि ह्रदय में 11.6 % की खपत होती है

पूरे कंकाल की मांसपेशी पर ऑक्सीजन की खपत 20 % होती हैं

हालांकि किडनी 7.2% और त्वचा 4.8% की खपत होती है

शरीर की बाकी सभी अंग 17.6% ऑक्सीजन की खपत होती हैं.