ज्यादातर लोग लंबी दूरी का सफर तय करने के लिए प्लेन का सहारा लेते हैं

पहली बार प्लेन में सफर करने वाले लोगों को अकसर डर लगा रहता है

क्या आपको पता है प्लेन की सबसे सेफ सीट कौन सी है?

आइए जानते हैं प्लेन में सबसे सेफ सीट कौन सी होती है?

प्लेन की पीछे वाली सीट कम ही लोगों को पसंद होती है

लोगों को अक्सर फ्रंट की सीट प्यारी लगती है

रिपोर्ट के अनुसार प्लेन की सबसे ज्यादा सुरक्षित बैक सीट होती है

साल 1989 में यूएसए के सिओक्स सिटी में प्लेन दुर्घटना हुई थी उस प्लेन में कुल 269 यात्री सवार थे

उनमें से 184 व्यक्तियों को सुरक्षित बचा लिया गया था

ज्यादा यात्री फर्स्ट क्लास में पीछे वाली सीट पर बैठे हुए थे