किस राज्य में सबसे कम हैं लड़कियां?

जेंडर रेशियो का कम होना एक चिंता का विषय है

लड़कों की तुलना में लड़कियों की संख्या कई क्षेत्रों में बहुत कम हो गई है

भारत के इस राज्य में लड़कियां सबसे कम हैं

2018 में नमूना पंजीकरण प्रणाली सांख्यिकीय रिपोर्ट जारी हुई थी

इसमें 2016-18 की अवधि के दौरान जन्म के समय जेंडर रेशियो दर्ज किया गया है

रिपोर्ट के अनुसार, इस अवधि में पैदा हुए प्रत्येक 1000 लड़कों में 899 लड़की है

भारत के कई राज्यों में जन्म के समय जेंडर रेशियो 900 से कम है

रिपोर्ट के अनुसार, हरियाणा राज्य में लड़कियां सबसे कम हैं

वहीं, सबसे ज्यादा लड़कियां केरल राज्य में हैं