इस समय फिर से स्पेशल स्टेटस का जिन्न पिटारे से बाहर निकल गया है

इस बार यह मांग बीजेपी के लिए गले की फांस बनती जा रही है

एनडीए सरकार में बीजेपी के सहयोगी टीडीपी और जेडीयू ने बड़ी मांग रखी है

इन दोनों पार्टियों ने अपने स्टेट बिहार और आंध्र प्रदेश के लिए इस स्टेटस की डिमांड की है

आज हम आपको बताते हैं कि किन आधार पर स्पेशल स्टेटस का दर्जा मिलता है

इस समय देश के कुल 11 राज्यों के पास स्पेशल स्टेटस का दर्जा है

इसमें से ज्यादातर राज्य पूर्वोत्तर के हैं साथ में हिमांचल प्रदेश, उत्तराखंड और तेलंगाना शामिल है

पहली बार 1969 में गाडगिल कमेटी के फॉर्मूले के आधार पर तीन राज्यों को स्पेशल स्टेटस का दर्जा दिया गया

स्पेशल स्टेटस वाले राज्यों को स्पेशल पैकेज अनुदान के तौर पर दिया जाता है

इसके अलावा स्पेशल स्टेटस वाले राज्यों को इनकम टैक्स एक्साइज, कॉरपोरेट टैक्स में भारी छूट दी जाती है