कागज हमारी जिंदगी में बेहद अहम चीज बन गई है

इसका यूज स्कूल, घर, ऑफिस शायद ही कोई जगह है जहां नहीं होता होगा

किस पेड़ से बनता है कागज, जानिए

कागज बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले मुख्य पेड़ों के नाम हैं

चीड़, सनोबर, हेमलोक, प्रसरल, लार्च, बांज और मेपल का पेड़

भारत में कागज बनाने के लिए बांस और सबई घास का यूज होता है

कागज मुख्य तौर पर सेल्यूलोज से बनता है

सेल्यूलोज एक चिपचिपा पदार्थ है जो इन पेड़-पौधों से निकलता है

1 टन बेस्ट क्वालिटी वाला कागज बनाने के लिए 12 से 17 पेड़ लगते हैं

वहीं, न्यूजपेपर का 1 टन कागज बनाने के लिए 12 पेड़ लगते हैं