किसने बनवाया था नीम करौली बाबा का कैंची धाम मंदिर? पहाड़ों के बीच स्थित कैंची धाम अपनी आध्यात्मिक महत्व के लिए जाना जाता है कैंची धाम प्रसिद्ध नीम करौली बाबा को समर्पित एक धाम है यहां दर्शन करने के लिए देश, विदेश के महान हस्तियां आते रहते हैं चलिए आज हम आपको बताते हैं कि किसने बनवाया था नीम करौली बाबा का कैंची धाम मंदिर? कैंची धाम में हर साल हजारों भक्त बाबा के दर्शन के लिए आते हैं नीम करौली बाबा ने अपने मित्र पूर्णानंद के साथ मिलकर इस आश्रम की स्थापना की थी इस धाम की स्थापना उन्होंने और उनके मित्र ने 15 जून 1964 को किया था इस पूरे आश्रम में कई मंदिर बनाए गए हैं, जहां अलग अलग देवी और देवताओं की प्रतिमा हैं बता दें कि जिन्हें हम नीम करौली बाबा के नाम से जानते हैं उनका पूरा नाम नाम लक्ष्मण दास था