लाल किला का निर्माण मुगल बादशाह शाहजहां ने करवाया था

इस किले का निर्माण कार्य 1638 ई. में शुरू हुआ था

भारत के इस भव्य किला को बनाने का कार्य 10 साल तक चला

किले का निर्माण 1648 में पूर्ण हुआ

लाल किला का असली नाम किला-ए-मुबारक है

शाहजहां ने इसे अपने बेटे दारा शिकोह को उत्तराधिकारी के रूप में सौंपा था

इसे बनाने का उद्देश्य दिल्ली को राजधानी बनाया था

इसकी मुख्य दीवारें लाल रंग की है इसलिए इसे 'लाल किले' के नाम से पुकारा जाता है

आजादी के बाद इस किले का इस्तेमाल सैनिक प्रशिक्षण के लिए किया जाने लगा

इसकी खूबसूरती को देखने लोग दुनिया के कोने- कोने से आते हैं