पाकिस्तान का झंडा किसने डिजाइन किया था

पाकिस्तान का झंडा 11अगस्त 1947 को अपनाया गया था

यह झंडा संविधान सभा की बैठक में अपनाया गया

हर झंडे के डिजाइन का अपना एक मतलब होता है

पाकिस्तान के झंडे में हरे रंग, आधा चांद और एक तारा है

आइए जानते हैं किसने डिजाइन किया पाकिस्तान का झंडा

पाकिस्तान का झंडा अमीरुद्दीन किदवई ने डिजाइन किया था

झंडे में हरा रंग देश के मुसलमानों और इस्लाम का प्रतीक है

झंडे में आधा चांद और तारा इस्लामिक रोशनी का चिन्ह है

पाकिस्तान का झंडा लोगों के अधिकारों और वफादारी को दिखाता है