मोमोज की शुरुआत भारत में 1990 में हुई थी

मोमोज को भारत में पहली बार तिब्बती इमिग्रेंट्स द्वारा लाया गया था

यह एक हिमालयन फूड है जिसे भूटान से प्रेरित किया गया है

मोमोज आमतौर पर स्टीम्ड या फ्राइड किए जाते हैं

ये इंडियन फूड कल्चर में पसंद किए जाते हैं

मोमोज में कई तरह की चीजें और मसाले भरे जाते हैं

ये दक्षिण एशियाई देशों में पॉपुलर हैं खासतौर पर भूटान, नेपाल और भारत में

मोमोज एक प्रमुख स्ट्रीट और रेस्तरां फूड है

ये मैदा या गेहूं के आटे से बनाए जाते हैं

मोमोज को आमतौर पर चटनी के साथ खाया जाता है