नेल्सन मंडेला का जन्म 18 जुलाई, 1918 को दक्षिण अफ्रीका में हुआ था

उन्हे अफ्रीका का गांधी भी कहा जाता है क्योंकि ये भी गांधी जी की तरह अहिंसा में विश्वास करते थे

मंडेला ने कुनु में प्राथमिक विद्यालय में पढ़ाई की जहां उनकी टीचर मिस मडिंगेन ने उन्हें नेल्सन नाम दिया

10 मई 1994 को मंडेला दक्षिण अफ्रीका के पहले लोकतांत्रिक रूप से राष्ट्रपति बने

18 जुलाई को अंतरराष्‍ट्रीय नेल्‍सन मंडेला दिवस मनाया जाता है

नेल्सन मंडेला को उनकी राजनीतिक सक्रियता के लिए 12 जून 1964 को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी

उन्हें 27 साल बाद जेल से रिहा कर दिया गया इसी दौरान वह रंगभेद विरोधी आंदोलन मे शामिल हुए

मंडेला ने जेल मे अपनी जीवनी लिखी जिसे बाद में 'लॉन्ग वॉक टू फ्रीडम' नाम की किताब के तौर पब्लिश किया गया

नेल्‍सन मंडेला का पूरा नाम नेल्सन रोलीह्लला मंडेला (Nelson Rolihlahla Mandela) था

मंडेला कि मत्यृ 95 वर्ष की आयु में 5 दिसंबर 2013 को उनके घर जोहान्सबर्ग मे हुई थी