समंदर में मौजूद खजाने का कौन होता है हकदार, क्या है इसका नियम?

समंदर में नाव चलाते समय नाविक को कई प्रकार के खजाने मिलते हैं

ऐसे में क्या आप जानते हैं कि समंदर में मिले खजाने का हकदार कौन होता है

समंदर में पाए गए खजाने का हकदार कौन होता है

यह अंतरराष्ट्रीय कानूनों और संधियों पर निर्भर करता है

आमतौर पर, यह खजाना उस देश का होता है जिसकी समुद्री सीमा में यह पाया गया हो

हालांकि अगर खजाना किसी ऐतिहासिक जहाज से संबंधित हो

तो उस पर कई देशों का दावा हो सकता है

1708 में कोलंबिया के तट पर तबाह हुए स्पेनिश जहाज पर कई देशों ने दावा किया है

इस मामले में अंतरराष्ट्रीय समुद्री कानून और संबंधित देशों के बीच समझौते के आधार पर निर्णय लिया जाता है.