भारत के प्रथम पीएम और प्रेसिडेंट के बारे में ज्यादातर लोगों को पता होगा

ऐसे में भारत की पहली महिला वकील कौन थीं?

भारत की पहली महिला वकील कॉर्नेलिया सोराबजी है

कॉर्नेलिया सोराबजी का जन्म 15 नवंबर 1866 को नासिक में पारसी-ईसाई परिवार में हुई थी

कॉर्नेलिया सोराबजी प्रारंभिक शिक्षा बेलगाम, कर्नाटक में हुई

ये बॉम्बे विश्वविद्यालय की पहली महिला छात्रा थी

कॉर्नेलिया सोराबजी अपनी वकालत की पढ़ाई लंदन के ऑक्सफोर्ड से पूरी की

लेकिन ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय उन्हे डिग्री देने से मना कर दी

क्योंकि वह एक महिला थीं

1909 में सोराबजी को लोक सेवा के लिए कैसर-ए-हिंद से सम्मानित किया गया.